चिट्टे के साथ पकड़े दो युवक

By: Jan 1st, 2019 11:05 pm

घुमारवीं—नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में घुमारवीं पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 2018 साल के अंतिम सोमवार रात को पुलिस ने 20 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास चिट्टे को यूज करने वाले फोल्ड किए पेपर तथा नोट व लेटर सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने मामले में घुमारवीं के रोहित (26) तथा बरड़ के आकाश धीमान (24) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को घुमारवीं पुलिस गश्त के दौरान नालटी, पनोह तथा टकरेडा से होकर घुमारवीं की ओर आ रही थी। इस दौरान जब पुलिस तरौंतडा नाले के समीप पहुंची, तो वहां पर दो युवक पैदल चल रहे थे। गाड़ी रोककर जब इनसे पूछताछ की, तो वह पुलिस को देखकर घबरा गए तथा भागने लगे। इनमें से एक युवक ने पीठ पर उठाए बैग को एक ओर फेंक दिया। जब पुलिस ने इनको पकड़ा तो उन्होंने बैग फेंकने का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने बैग को खोला, तो उसके भीतर गुप्त जेब से 20 ग्राम चिट्टा (हेराइन) बरामद हुआ। बैग की इसी जेब में कुछ संदिग्ध पेपर तथा दस रुपए के चार नोट फोल्ड किए हुए बरामद किए, जबकि एक लैटर सहित कुछ दवाइयां भी पुलिस को मिली। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App