जेईई मेन्स एग्जाम; आठ फरवरी से रजिस्ट्रेशन

छह से 20 अप्रैल तक होगी दूसरे चरण की परीक्षा, 30 को आएगा रिजल्ट

हर साल आईआईटीज और देश के अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की मेन्स और एडवांस्ड परीक्षाओं का आयोजन होता है। इस साल जेईई मेन्स की परीक्षा साल में दो बार होनी थी। पहली परीक्षा जनवरी में हो चुकी है और अब दूसरी परीक्षा अप्रैल में होगी। अप्रैल में होने वाली जेईई मेन्स की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आठ फरवरी से सात मार्च, 2019 तक होगा। आठ फरवरी से नौ मार्च, 2019 के बीच आपको फीस जमा करवानी होगी। एग्जाम छह से 20 अप्रैल, 2019 के बीच होगा। जेईई मेन्स की परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 को आएगा। बता दें कि जेईई मेन्स के पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट 19 जनवरी को जारी किया गया। इस एग्जाम को पहली बार एनटीए ने घोषित किया था। एग्जाम में एक लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे। एग्जाम का रिजल्ट केवल ऑनलाइन तरीके से ही देखा जा सकता है। जेईई मुख्य एग्जाम देने के लिए आवेदक के 12वीं में 75 अंक होना जरूरी होता है। वहीं एससी व एसटी उम्मीदवारों के 65 फीसदी अंक होना जरूरी होता है।