तीन दिन बाद खुला एनएच-5

मतियाना—हाल ही में ऊपरी शिमला में हुई भारी बर्फबारी के बाद गुरुरवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले तीन दिनों से बर्फबारी के कारण अस्त-व्यस्त हुई जनजीवन की गाड़ी अब पटरी पर लौटने लगी है। गुरुवार दोपहर बाद एनएच पांच पर नारकंडा मतियाना से गाडि़यों की आवाजाही शुरू हो गई है। दोपहर बाद परिवहन निगम की बसों को भी रामपुर से शिमला के लिए वाया नारकंडा होकर जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। हालांकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग ने बुधवार शाम तक सड़क से बर्फ  हटाने का काम पूरा कर दिया था लेकिन बुधवार रात को मौसम साफ  रहने के कारण सड़क में जंगल व छांव वाले स्थानों पर बर्फ  जमने के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिस कारण से गुरुवार को दोपहर बाद ही गाडि़यां चल पाई। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि बर्फ  पर कम गति व सावधानी से गाड़ी चलाए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं क्षेत्र में बिजली, पानी तथा लिंक रोडो को चालू करने के लिए विभागों ने युद्वस्तर पर काम शुरू कर दिया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फ  के कारण बिजली की तारों व खंबों को भारी क्षति पहंुची है। नारकंडा के आसपास वाले क्षेत्रों में भारी बर्फ  से लाइनों को दुरुस्त करने में समय लगेगा। वहीं दूसरी ओर बारिश व बर्फबारी किसानों-बागबानों के लिये वरदान बन कर आई है। लंबे समय से सूखी पड़ी धरा पर अब नमी होने से बगीचों के रुके पड़े कार्यो को गति मिलेगी और फसलों की उत्पादकता तथा गुणवता भी बढे़गी।