देश की तरक्की युवाओं के हाथ

By: Jan 1st, 2019 12:01 am

पंजाब यूनिवर्सिटी में युवक मेला, विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

चंडीगढ़ -पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी में करवाए गए 34वें उत्तरी जोन अंतर-यूनिवर्सिटी युवक मेले में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और विजेताओं को इनाम बांटे। इस पांच दिवसीय युवक मेले का समापन समारोह में यूनिवर्सिटी के लॉ-ओडिटोरियम में करवाया गया। स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है, जिस पर सभी को गर्व है। इस यूनिवर्सिटी के पैदा किए प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, शिक्षाशास्त्री, वैज्ञानिक, डाक्टर और राजनीतिज्ञ पूरे देश का अभिमान बने हैं। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे देश का भविष्य हैं और देश को तरक्की के रास्ते पर और आगे ले जाने का जिम्मा उनका है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह भारत को गुलामी, गरीबी और पिछड़ेपन की जंजीरों से मुक्त कराने वाली महान शख्सियतों से सीख लें, जिससे भारत को विश्व शक्ति बनाया जा सके। अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन जिंदगी का बेहद अहम पड़ाव होता है, जो उम्र भर यादों में से कभी भी अलग नहीं होता। इस तरह के युवक मेले विद्यार्थी जीवन को और रंगीन बनाते हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति प्रो. राज कुमार और प्रशासनिक सचिव निर्मल जोढ़ा और अन्य को इस युवक मेले को सफलतापूर्वक ढंग के साथ पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस युवक मेले में पहले तीन स्थान हासिल करने वाली टीमों को इनाम बांटे। उन्होंने विजेताओं को इसी तरह आगे बढ़ते रहने और जो जीत न सकें उनको मायूस न होने, बल्कि आगे से और हिम्मत से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में आशावादी रहने का आह्वान किया। इस मौके पर कई नेता, अधिकारी व कई विद्यार्थी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App