धाली में दिखा तेंदुआ, घरों में दुबके लोग

कंडाघाट—कंडाघाट के साथ लगते धाली गांव में गुरुवार को उस समय लोगों मे हड़कंप मच गया जब एक बहादुर ने घासनी में एक तेंदुए को घूमते हुए देखा। इस दौरान बहादुर ने शोर मचा दिया। जिसके बाद धाली गांव के लोग अपने-अपने घरों में दुबक पड़े। गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के धाली गांव के रहने वाले रमेश ठाकुर के पास काम करने वाला नेपाली मूल का बहादुर जब गुरुवार सुबह जंगल में लकडि़यां लेने जा रहा था, तो जैसे वह घर से अभी कुछ दूरी पर पहंुचा तो उसकी नजर घासनी में घूम रहे तेंदूए पर पड़ी । जिसके बाद बहादुर उलटे पांव शोर मचाते हुए घर की और भागा। जब गांव के लोगांे को इस बारे मंे पता चला तो गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग कंडाघाट को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी विजय, एनडी शर्मा व नारायाण मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने जब अपना रेस्क्यू शुरू किया तो घासनी में तेंदुआ गिरा पड़ा पाया । तेंदुए को हिलाने डुलाने पर वह नहीं उठा। वह मर चुका था। जब वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को बताया कि यह मर गया है, तब गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के कर्मचारियों ने मृतक तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

क्या कहते हैं डीएफओ सोलन

 डीएफओ सोलन आरएस जस्वाल ने बताया कि मृतक शव को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने कब्जे मे ले लिया है। मृतक तेंदूए को कंडाघाट पशु चिकित्सालय में  पोस्टर्माटम करवाने के बाद इसका दह संस्कार किया जाएगा।