नंबर एक हालेप बाहर, सेरेना और जोकोविच क्वार्टरफाइनल में

मेलबोर्न- ग्रैंड स्लेम खिताबों की मल्लिका अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को सोमवार को तीन सेटों में 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। पुरुषों में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने उलटफेरों के बीच रूस के डेनिल मेदवेदेव की कड़ी चुनौती को तीन घंटे 15 मिनट में 6-4, 6-7, 6-2, 6-3 की जीत से थामते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।   जोकोविच के सामने अब क्वार्टरफाइनल में आठवीं सीड जापान के केई निशिकोरी की चुनौती होगी जिन्होंने पांच घंटे पांच मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को 6-7, 4-6, 7-6, 6-4, 7-6 से हराया। निशिकोरी ने पहले दो सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीन सेट जीतकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। निशिकोरी ने निर्णायक सेट का टाई ब्रेक 10-8 से जीता।  23 ग्रैंड स्लेम खिताबों की विजेता सेरेना ने इस जीत से टूर्नामेंट में उलटफेर का सिलसिला जारी रखा। कल महिलाओं में नंबर दो जर्मनी की एंजेलिक केर्बर और पुरुषों में नंबर तीन स्विट््जरलैंड के रोजर फेडरर बाहर हो गए थे जबकि आज नंबर एक सीड हालेप और चौथी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव चौथे दौर में हारकर बाहर हो गए। 16वीं सीड सेरेना ने हालेप को एक घंटे 47 मिनट में हराया। सेरेना अपने 24वें ग्रैंड स्लेम खिताब और मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लेम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने की तलाश में हैं। सेरेना ने इस हार से अपनी बड़ी बहन वीनस की हार का बदला भी चुका लिया जिन्हें हालेप ने तीसरे दौर में हराया था।