नए साल में क्यूआर कोड-डार्क मोड फीचर

By: Jan 1st, 2019 12:02 am

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने साल 2018 में कई नए फीचर जैसे स्वाइप टू रिप्लाई और स्टीकर जैसे फीचर दिए हैं। अब बारी नए साल यानी 2019 की है, जिसमें व्हाट्सऐप कई नए फीचर लेकर आएगा। साल 2019 में यूजर को व्हाट्सऐप पर क्यूआर कोड की सुविधा मिलेगी। इसकी मदद से आप क्यूआर कोड स्कैन के जरिए नए कांटैक्ट को जोड़ सकेंगे। इसके साथ ही आप अपना कांटैक्ट भी क्यूआर कोड के जरिए शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सऐप पर इस फीचर काफी ज्यादा चर्चा है। यू-ट्यूब व ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर ये फीचर पहले से ही मौजूद है, लेकिन व्हाट्सऐप पर ये फीचर अभी बीटा वर्जन में चल रहा है। साल 2019 में आपको ये फीचर मिल सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स लो लाइट में कर सकते हैं। इससे आंखों पर स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू रेज का नकारात्मक असर नहीं पडे़गा। व्हाट्सऐप में एक अन्य फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप में भी प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे। यूजर्स इस फीचर की मदद से ग्रुप में आए किसी मैसेज का रिप्लाई प्राइवेट तरीके से कर सकते हैं। इससे ग्रुप के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App