नाहन में संग्रहालय बनाने की योजना

नाहन —उपायुक्त सिरमौर  ललित जैन ने कहा है कि सिरमौर जिला की होनहार बेटियों की उपलब्धियों पर नाहन में एक संग्रहालय स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है ताकि बेटी बचाओ-बेटी, पढ़ाओ कार्यक्रम का संदेश आमजन तक पहंुच सके और उनकी उपलब्धियों से अन्य  बेटियों का आगे आने की प्रेरणा मिल सके । इसके अतिरिक्त नाहन के समीप कालाअंब और पांवटा में कामकाजी महिलाओं के लिए होस्टल निर्मित किया जा रहे है जिसमें कालाअंब में भूमि का चयन कर लिया गया है जबकि पांवटा में निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है । उन्होंने कहा कि इन होस्टलों के खुलने से कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए उचित सुरक्षित आवास सुविधा उपलब्ध होगी उपायुक्त सिरमौर गुरुवार को यहां बचत भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे ।  उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली 20 मेधावी छात्राओं तथा 27 स्कूलों, जिनमें शत-प्रतिशत बालिकाओं का पंजीकरण हुआ है को सम्मानित किया गया ।  इससे पहले उपायुक्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर तैयार किए गए कैलेंडर का भी विमोचन किया गया । इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. निसार अहमद ने पीएनडीटी और पुलिस उपाधीक्षक प्रतिभा चौहान ने पोस्को एक्ट बारे महिलाओं को जानकारी दी जबकि जिला बाल संरक्षण इकाई नाहन के प्रतिनिधि मोहम्मद शमीम ने बाल सरंक्षण अधिनियमों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर बाल कन्याण समिति की अध्यक्ष विजय श्री गौतम, उपनिदेशक उच्च उमेश बहुगुणा और उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विपिन कुमार सहित जिला में कार्यरत सभी सीडीपीओ और पर्यवेक्षक सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों और अध्यापकों ने भाग लिया।