निचार में ठंड से लाइनमैन की मौत

भावानगर—उपमंडल के निचार में ठंड से बिजली बोर्ड के सहायक लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ  बिट्टू निवासी रसेंदली भड़ावली रामपुर के रूप में हुई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र  उर्फ बिट्टू निचार में सहायक लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान वह ट्रांसफार्मर को चैक करने के लिए बाहर निकला था। परंतु रात को बाहर ठंड में अचेत हो गया। स्थानीय लोगों को सुबह ही इस बारे में जानकारी मिली। वीरेंद्र को अस्पताल पंहुचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी भावानगर एनएस ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि  बिजली कर्मी की मौत ठंड में रहने के कारण हुई है परंतु मौत की असली वजह का पता पोस्टर्माटम के बाद ही लग पाएगा। बहरहाल मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टर्माटम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।