निबंध लेखन में एवीएन स्कूल की मतंशा प्रथम

नाहन—जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग नाहन द्वारा गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन मंे जिला स्तरीय युवा दिवस एवं युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद को समर्पित इस कार्यक्रम मंे बतौर मुख्याथिति आईटीआई नाहन के प्रिंसीपल सीके कौशिक उपस्थित हुए। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि इस  दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं मेु बढ़ते नशे के लिए जिम्मेदार कौन युवा स्वयं या समाज विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा नशाखोरी की समस्या पर चित्रकला,स्वामी विवेकानंद के जीवन की शिक्षाएं विषय पर निबंध लेखन के अलावा हिमाचली लोक गीतों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता मंे कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की छात्रा प्रथम, सिरमौर हिल पब्लिक की छात्रा काव्या दूसरे, जबकि कन्या स्कूल नाहन की छात्रा ज्योति तीसरे स्थान पर रही। निबंध लेखन में एवीएन स्कूल नाहन की छात्रा मतंशा प्रथम,शमशेर स्कूल के शिवन कुमार दूसरे तथा कन्या स्कूल की अनिषा तीसरे स्थान पर रही। वाद विवाद प्रतियोगिता मंे आईटीआई नाहन प्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय दूसरे तथा सिरमौर हिल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। लोक गीतों में आईटीआई नाहन की प्रियका प्रथम,जेएनवी नाहन की आरती ठाकुर दूसरे, जबकि कन्या स्कूल नाहन की हिमाषी तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में करीब अस्सी युवाओं ने भाग लिया। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के समन्वयक विवेक वर्मा ने बताया कि इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा भी मौजूद रहे।