पांवटा साहिब में 13 झुग्गियां राख

By: Jan 8th, 2019 10:45 pm

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब अनाज मंडी के साथ लगते इलाके में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लग गई, जिसमें 13 झुग्गियां आगजनी से राख हो गई। मामला बीती रात का है। इस आगजनी से मजदूरों की कुछ नकदी सहित खाने व पहनने का सामान जलकर स्वाह हो गया। अब यह मजदूर सर्दी के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को बस्ती में बिहार के दो मजदूर आए और जान-पहचान के चलते खाना मांगने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनका आपस में झगड़ा भी हुआ फिर सभी सो गए। रात को अचानक ही झुग्गियां धूं-धूं कर जलने लगी। इससे अंदर सोए करीब दो दर्जन मजदूर अपनी जान बचाते हुए बाहर निकले। इस दौरान उन्हें सामान बचाने का भी समय नहीं मिल पाया। पीडि़त मजदूरों घनश्याम, सिकंदर, अजय, नागों, इंद्रदेव, जमाल, सदानंद, बद्री, सुकराती, बिहारी, मणिक लाल, बेचन आदि ने बताया कि उन्हें शक है कि रात को उनकी बस्ती में आए प्रेम सादा और प्रभास सादा ने बस्ती में आग लगाई है। रात को वह माचिस भी मांग रहे थे और आगजनी के बाद से दोनों मजदूर फरार हैं। इस आगजनी में सुकराती के 15 हजार रुपए और तेजो के 18 हजार रुपए नकदी सहित सभी के चार मोबाइल फोन और अन्य सामान राख हो गया है। उधर, इस बारे नायब तहसीलदार पांवटा साहिब निहाल सिंह कश्यप ने बताया कि सूचना के बाद पटवारी को मौके पर भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय युवा आए मदद को आगे

हालांकि प्रशासन रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई करेगा, लेकिन सर्द मौसम को देखते हुए स्थानीय युवा मजदूरों की मदद को पहुंच गए। युवा अंकित, गौरव, गगन, अंदेश आदि ने मजदूरों को गर्म कपड़े और दरी आदि प्रदान कर मानव सेवा की और अपना योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App