फरवरी में पक्के होंगे 5178 टीचर

अमृतसर -पंजाब शिक्षा और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने रविवार को कहा कि फरवरी  से राज्य के 5178 अध्यापकों को स्थायी कर उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा। श्री सोनी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी के तौर पर अध्यापकों को स्थायी किया जा रहा है, ताकि वह तन-मन से बच्चों की पढ़ाई की तरफ ध्यान के सकें। उन्होंने बताया कि शिक्षा प्रोवाईडर और वालंटियर अध्यापकों के वेतन में भी फरवरी महीने से 1500 रुपए प्रति महीना का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते समय में अध्यापक यूनियनों की तरफ से किए गए धरनों या आंदोलनों के दौरान जिन अध्यापकों को निलंबित किया गया था, उन्हें भी बहाल कर दिया गया है। धरनों में शामिल होने के कारण जिन अध्यापकों का तबादला दूर  वाले क्षेत्रों में किया गया था, उन्हें वापस अपने पुराने स्कूल में हाजिर होने के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापक यूनियन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह को मिलने  की बात तो लगातार कर रही हैं, परंतु वह यह वादा नहीं कर रही कि इस मीटिंग के बाद वह धरने त्याग कर पढ़ाई की तरफ ध्यान देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बतौर  शिक्षा मंत्री उन्होंने कभी अध्यापकों का वेतन बढ़ाने का वादा नहीं किया, क्योंकि यह  कैबिनेट का फैसला होता है। श्री सोनी ने कहा कि जो भी अध्यापक स्कूल छोड़कर नेतागिरी करते हुए धरने में शामिल होंगे, उनके विरुद्ध  सख्त कार्रवाई की जाएगी।