बदनाम करने को फैलाई जा रही अफवाह

शाहतलाई—शाहतलाई सहकारी सभा के सचिव राजेश पटियाल ने कहा कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह इन दिनों दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मनोरोग का इलाज करवा रहे हैं। सभा के सदस्यों सहित प्रत्येक कर्मचारी जानता है कि वह उपचाराधीन हैं, बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा जनता में झूठी और मनगढ़ंत अफवाहें फैलाकर छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपना अवकाश आवेदन पहले ही प्रस्तुत कर दिया था और चिकित्सा आधार पर अपनी छुट्टी के विस्तार करने के लिए ईमेल के माध्यम से सूचना दे दी थी। उन्होंने कहा कि चूंकि सभा मंे मामला ओवर फंडिंग से संबंधित है तो इसके लिए हर सदस्य जिम्मेदार है क्योंकि उनके पास चेयरपर्सन की मंजूरी के बिना किसी को ऋण राशि मंजूर करने और भुगतान करने की कोई शक्ति नहीं है। हर महीने चेयरपर्सन द्वारा एक बैठक बुलाई जाती थी और अनुमोदन के लिए नए ऋण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जाते थे। उन्होंने सभा सदस्यों से आग्रह किया है कि बगैर कोई ठोस सबूत उन्हें बदनाम न किया जाए, अन्यथा कानूनी प्रक्रिया अपनाने के लिए विवश होंगे।