बहु-उद्देश्यीय भवन पर खर्च होंगे तीन करोड़

By: Jan 5th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया । इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह राव ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सत्र 2019-20 में स्कूल दाखिला संख्या को बढ़ाने की बात कही तथा इस संदर्भ में सभी के सहयोग की कामना की। मुख्यातिथि ने सभी छात्रों को उनके समारोह के आयोजन की बधाई देते हुए उन्हें सतत व सजग रूप से शिक्षा व अन्य सहायक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। मुख्यातिथि ने समारोह के दौरान विभिन्न उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि स्कूल में एक बहु-उद्देश्यीय भवन की सौगात दी है, जिस पर लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही उन्होंने विद्यालय में शौचालय के निर्माण के लिए उचित धनराशि की स्वीकृति करवाने के प्रति सभी को आश्वस्त किया व कार्य की आवश्यक अग्रिम प्रक्रिया को जल्द अमल में लाने के लिए विद्यालय प्रशासन को कहा। इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा , डा. सुनील, मेजर जोशी, सुखदेव रतन, निर्मला चौहान, रमेश कुमार, रविंद्र कुमार, नितिश कुमार, प्रोमिला शर्मा, चिंतराम, लखनपाल, रीना शर्मा, विपिन, कुलदीप, श्याम लाल व रक्षा ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App