बुरुआ व मझाच सड़क पर खर्च होंगे करोड़ों

मनाली—ग्राम पंचायत बुरुआ के ग्रामीणों ने विकास कार्यो को गति प्रदान करने के लिए वनए परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर का आभार जताया है। ग्राम पंचायत के प्रधान किशन ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की प्रदेश सरकार के सहयोग से नेहरुकुंड में पौने छह करोड़ की लागत से भव्य पुल का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि बुरुआ गांव की सड़क को पका करने के लिए 20 लाख की धनराशि स्वीकृत करने को लेकर भी पंचायत लोग मंत्री का आभार प्रकट करते है। उन्होंने बताया कि मंत्री के प्रयासों से मझाच गांव की सड़क भी पक्की होने जा रही है। प्रधान में कहा कि मंत्री गोविंद ठाकुर के सरहानीय प्रयासों की पंचायत प्रशंसा करती है और उनका आभार प्रकट करती है। पंचायत के पूर्व प्रधान अनोख राम महंत, बीडीसी सदस्त जीत राम, वरिष्ठ नागरिक धर्म चंद, किरदार लालू राम, मझाच ग्रामीण चेत रामए राम चंद व कारदार भाग चंद ने बताया कि मंत्री राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दे रहे है, जो एक सरहानीय कार्य है। महंत ने कहा की गोविंद ठाकुर के मंत्री बनते ही मनाली विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यो ने गति पक्की है। उन्होमें कहा की मंत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास कर रहे है। उन्होंने कहा की मंत्री की पहल से सोलंगनाला में करोड़ों का एडवेंचर पार्क बनने जा रहा है।