मंडी की सड़कों पर दौडे़गी अब न्यू वेगनार

 मंडी—देश की बहुप्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी ने मंडी जिला के अधिकृत विक्रेता कंपीटेंट ऑटो मोबाइल्ज कंपनी लिमिटेड के गुटकर शोरूम में आल न्यू वेगनार को लांच कर दिया है।गुरुवार को न्यू वेगनार की लांचिंग की गई। मारुति सुजूकी द्वारा मार्केट में उतारी गई गाड़ी का पदार्पण मुख्यातिथि एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय  नारंग द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपीटेंट ऑटोमोबाइल के निदेशक केके मेहता और निशा मेहता की भी विशेष उपस्थिति रही। वहीं इस अवसर पर न्यू वेगनार की  विशेषताएं बताते हुए सेल मैनेजर अजय जसवाल ने बताया कि इस कार में दो इंजन आप्शन 1.0 एलटी. और 1.2 एलटी में एमटी और एएमटी वर्जन मार्केट में उतारा गया है। इसमें छह कालम की ऑप्शन है तथा गाड़ी को पहले से ज्यादा सुदृढ़, मजबूत तथा किफायती बनाया गया है। गाड़ी की माइलेज 22.5 केपीए और 21.5 केपीएल की है। गाड़ी की क्वालिटी, स्टाइल, फीचर तथा वर्क काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि न्यू वेगनार की बुकिंग 11 हजार रुपए की राशि जमा करवाकर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि न्यू वैगनार की नेक्स्ट जेनरेशन कार है। इसे बहुत से सुझावों व सुरक्षा तथा आराम को ध्यान में रख कर बनाया गया है। गाड़ी की लंबाई 3655 और चौड़ाई 1650 और ऊंचाई 1675 एमएम है। यह कार पूरी तरह से आरामदायक व सुरक्षा से भरा फैमिली व्हीकल है। वहीं इस अवसर पर  कंपीटेंट के जनरल मैनेजर लोकेंद्र वैद्य, सीसीएम राहुल  ठाकुर, ईडीपी मैनेजर गुरदेव शर्मा और डीजीएम फाइनांस हरीश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।