मताधिकार का प्रयोग कर चुनें मनपसंद सरकार

चंडीगढ़ – पंजाब सिविल सचिवालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्रमुख सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपनी, समाज की, राज्य तथा राष्ट्र की प्रगति और विकास चाहते हैं तो परिवर्तन को तैयार रहें तथा साफ सुधरी व्यवस्था लाने के लिए निःस्वार्थ, निर्भय होकर वोट डालने का संकल्प लें। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, प्रांतीय सिविल सेवा और कई उच्चाधिकारी मौजूद रहे । इसी वर्ष होने वाले लोक सभा चुनावों में मताधिकार का इस्तेमाल कर अपनी मनपसंद सरकार बनाएं । श्री तिवारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि वे लोकतंत्र में आस्था रखते हुए देश की प्रजातांत्रिक परंपराओं को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बरकरार रखते हुए धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी लालच के प्रभाव से दूर मतदान में अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत 25 जनवरी, 2011 को की गई थी ।