‘मिस हिमाचल-2019’ को ऑडिशन चार फरवरी से

धर्मशाला – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2019’ के ऑडिशन की तिथियां जारी कर दी गई हैं। प्रदेश के नौ शहरों में ‘मिस हिमाचल’ के लिए ऑडिशन चार से 12 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। चार फरवरी को स्मार्ट सिटी धर्मशाला, पांच को चाय नगरी पालमपुर, छह को छोटी काशी मंडी, सात को हमीरपुर, आठ को ऊना, नौ को नालागढ़, 11 को सोलन और 12 फरवरी को हिल्स क्वीन राजधानी शिमला में ऑडिशन करवाए जाएंगे। ऑडिशन को लेकर युवतियों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। युवतियों में प्रतियोगिता में भाग लेने के जनून के चलते अभी से मॉडलिंग, डांसिंग व ब्रेन को तैयार करना शुरू कर दिया है। युवतियों को ‘मिस हिमाचल’ के मंच से मॉडलिंग करने के साथ ‘मिस इंडिया’ में भाग लेने का भी गोल्डन चांस मिलेगा। पिछले नौ सीजन के जबरदस्त हिट के बाद अब युवतियां मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए ‘मिस हिमाचल’ को सबसे बड़ा मंच मान रही हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से निकलने वाली बेटियां कई हिट गीत, एलबम, सीरियल और फिल्मों में काम करके प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं।

खुद को साबित करने का शानदार मौका

‘मिस हिमाचल’ ऑडिशन की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। प्रतियोगिता के लिए युवतियां भी तैयारियों में जुटी हैं। लड़कियों ने मॉडलिंग, डांस, कैटवॉक, सवाल-जवाब के दौर पर खुद पर काम करना शुरू कर दिया है। धर्मशाला की रूबी का कहना है कि वह प्रतिदिन अपनी कैटवॉक और आत्मविश्वास को लेकर तैयारी कर रही है। अंशिका का कहना है कि वह अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए हर रोज शीशे के सामने खड़ी होकर प्रैक्टिस करती हैं। काजल और मानसी भी डांस की तैयारियां करने में जोरों से जुटी हैं। युवतियों का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ का मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ प्रदेश की बेटियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।

ऑडिशन शेड्यूल

चार फरवरी       धर्मशाला

पांच फरवरी      पालमपुर

छह फरवरी        मंडी

सात फरवरी       हमीरपुर

आठ फरवरी      ऊना

नौ फरवरी        नालागढ़

11 फरवरी        सोलन

12 फरवरी        शिमला