राफेल घोटाले पर गुस्साई युवा कांग्रेस

By: Jan 5th, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—राफेल घोटाले मामले को लेकर रामपुर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को युवा कांग्रेस के सदस्यों ने उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस मामले की जेपीसी जांच करने की मांग उठाई। इस मौके पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी उज्जवल मेहता और युकां अध्यक्ष जस्वीर ठाकुर समेत कई युकां कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान रामपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी उज्जवल मेहता और जस्वीर ठाकुर ने कहा की यदि राफेल घोटाले मामले में मोदी सरकार साफ है और उन्होंने इस मामले मे कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है तो सरकार जेपीसी जांच से क्यों डर रही है। युवा कांग्रेस ने कहा कि जब इंडियन एयरफोर्स को126 लड़ाकू विमानों की आवश्यकता थी तो सिर्फ 36 विमानों की डील क्यों की गई। वहीं एक विमान की कीमत 560 करोड़ के स्थान पर 1600 करोड़ कैसे हो गई। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि एचएएल के बदले यह राफेल डील अनिल अंबानी को क्यों दे दी गई। रामपुर युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा कि बीते काफी समय से देश में राफेल लड़ाकू विमान खरीद को लेकर वर्तमान मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं और मोदी सरकार सदन के अंदर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए भी तैयार नहीं है। इसके चलते इस मुद्दे पर और भी संशय बढ़ रहा है। यह मुद्दा हिंदुस्तान की सुरक्षा और हर भारतीय की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। एक सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कई बार कांग्रेस पार्टी ने सदन के अंदर चर्चा के लिए सरकार से आग्रह किया, लेकिन सरकार ने हमेशा ही चर्चा से भाग कर हिंदुस्तान की जनता का अपमान किया। युकां ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि इस गंभीर विषय में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सयुंक्त संसदीय समिति गठन के लिए वर्तमान सरकार को निर्देश जारी करें, ताकि सच्चाई पूरे देश के सामने आ सके। इस अवसर पर सोनू भलूनी, धु्रव शर्मा, राहुल सोनी, अंकुर शर्मा, जोनी कायथ, अशवनी शर्मा, अजय राणा, गिरीश गौतम, नितिश भंडारी, संतोष कायथ, हिमांशु, सूरज, पुनीत, दीपक, अजय, मनी, हनी, साहिल, आशिष और निशांत शर्मा सहित अन्य युंका कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App