रुपया 75 पैसे लुढ़का

घरेलू शेयर बाजार के धराशायी होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बिकवाल बनने से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार तीन दिन की तेजी खोती हुई 75 पैसे टूटकर 70.18 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी।गत दिवस रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। बीते तीन दिनों में रुपया 92 पैसे मजबूत हुआ था।रुपये पर आज शुरूआत कारोबार से ही दबाव रहा। यह भी घरेलू शेयर बाजार के गिरावट में खुलने से 17 पैसे लुढ़ककर 69.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से यह कारोबार के दौरान 69.55 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। एफपीआई के पूंजी बाजार से 1.27 करोड़ डॉलर निकालने से यह 70.23 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: गत दिवस की तुलना में 75 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 70.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 363.05 अंक टूटकर 35,891.52 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 117.60 अंक उतरकर 10,792.50 अंक पर बंद हुआ।