लाहुल को तीन दिन भूल जाएं उड़ान

केलांग—खराब मौसम के बीच हेलिकाप्टर उड़ानों की आस लगाए लाहुल में बैठे लोगों को अब तीन दिन और मन मारना पड़ेगा। हेलिकाप्टर आगामी तीन दिन तक वीवीआईपी ड्यूटी पर होने से लाहुल के लिए उड़ान नहीं भर पाएगा। लिहाजा उड़ान समिति के पास लाहुल जाने व लाहुल से कुल्लू आने वाले लोगों का आंकड़ा लगतार बढ़ता नजर आ रहा है, वहीं हेलिकाप्टर के व्यस्त शेड्यूल ने लाहुल की उड़ानों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। लाहुल में माइनस 20 डिग्री तापमान का अत्यार झेल रहे लोग जहां हेलिकाप्टर की उड़ानों से उम्मीद लगाए बैठे हंै कि वे जल्द से जल्द घाटी से बाहर निकलेंगे, वहीं हेलिकाप्टर की लाहुल के लिए लगातार उड़ानें ही नहीं हो पा रही हैं। दिसंबर माह के मध्य में शुरू हुई हवाई उड़ानों का दौर लगातार कागजों में तो जारी है, लेकिन कभी खराब मौसम तो कभी वीवीआईपी ड्यूटी के चलते लाहुल के लिए हवाई उड़ानंे नियमित तौर पर नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में कबायलियों को जहां दिक्कतंे झेलनी पड़ रही हैं, वहीं कांग्रेस भी अब इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि लाहुल के लोगों का दर्द समझते हुए सरकार को विशेष हेलिकाप्टर की व्यवस्था लोगों के लिए करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सर्दियों में लाहुल-स्पीति के लोगों के पास हेलिकाप्टर के सिवाय कुछ और व्यवस्था घाटी से बाहर जाने व आने की नहीं है। ऐसे में अगर हेलिकाप्टर की नियमित उड़ानें नहीं होंगी, तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लाहुल के लिए नियमित हवाई उड़ानें करवाई जाती थीं। उधर, 400 से अधिक लोगों ने कुल्लू में उड़ान समिति के पास लाहुल जाने के लिए आवेदन कर रखे हंै। रोहतांग का पल-पल बदल रहा मौसम लाहुल के लोगों पर भारी पड़ रहा है। यहां बता दें कि अब बीआरओ ने सिस्सू के समीप रोहतांग टनल के रास्ते पर बनाए गए पुल को भी हटा दिया है। ऐसे में टनल से भी लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। लिहाजा एक बार फिर जहां मौसम ने जनजातीय जिला के लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है, वहीं हेलिकाप्टर के वीवीआईपी ड्यूटी पर चले जाने से अगामी तीन दिन तक लाहुल के लिए कोई उड़ान नहीं होगी। उधर, उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि 13 जनवरी तक हेलिकाप्टर की कोई भी उड़ान लाहुल के लिए नहीं है। जीएडी ने अभी किसी भी तरह का नया शेड्यूल नहीं भेजा है। बहरहाल लाहुल के लोगों को आगामी 13 जनवरी तक हेलिकाप्टर सेवा उपलब्ध होती नजर नहीं आ रही है।