लेक व्यू होटल में जीएसटी पर हर डाउट क्लीयर

बिलासपुर—जीएसटी को लेकर व्यापारियों व जनता में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए रविवार को लेक व्यू होटल में जीएसटी समाधान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें लोक निमार्ण विभाग, आईपीएच, डीआरडीए, वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित 18 विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। इस दौरान जिला के कारोबारी भी इस जीएसटी समाधान कार्यशाला में भाग लेने पंहुचे। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर रविंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। एक कार्यशाला में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों के समक्ष जीएसटी से जुडे़े मसलों पर चर्चा हुई, तो दूसरी कार्यशाला में व्यापारियों को जीएसटी के बारे में विस्तार से बताने के साथ उनकी भ्रांतियों व समस्याओं को दूर किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से व्यापारियों को पेश आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया गया। जीएसटी समाधान कार्यशाला में आबकारी विभाग के एक्सपर्ट्स ने कारोबारियों को जीएसटी को लेकर जागरूक भी किया। रविंद्र ने बताया कि जीएसटी को लेकर आयोजित इस समाधान वर्कशाप में व्यापारी वर्ग ने अपनी दुविधाओं के लिए सवाल भी एक्सपर्ट्स के समक्ष रखे। लेक व्यू में आयोजित इस कार्यशाला में आए सभी को जीएसटी को लेकर नई गाइडलाइन एवं जीएसटी की बारिक बातों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जीएसटी के लिए कोई भी डीलर्स या व्यापारी विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करके जानकारी हासिल करने के साथ रजिस्टेशन भी कर सकते हैं। इस कार्यशाला के दौरान विभाग के एसीएसटीई सतिंद्र विद्यार्थी, कर अधिकारी कमल ठाकुर, शिवानी कपूर, राजीश शर्मा व रवि धीमान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा बीएसएनएल, सहकारी सभा, आयुर्वेदिक विभाग,  एचआरटीसी, क्षेत्रीय परिवहन, खाद्यपूर्ति, मिड हिमालय, कृषि, उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, बाल विकास परियोजना, जिला उद्योग केंद्र, प्रारंभिक/उच्च शिक्षा, नगर परिषद, खनन, पंचायत व विद्युत बोर्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इस कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंचे।