शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, निफ्टी 10,800 के स्‍तर पर

दुनियाभर के बाजारों से मिक्स्ड ट्रेंड मिलने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत के कुछ मिनटों में लुढ़कने के बाद सेंसेक्स सुबह 10.01 बजे 41.75 अंकों की बढ़त के साथ 35,933.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 1.80 अंकों की मजबूती के साथ 10,794.30 पर कारोबार करते देखे गए. बता दें कि सेंसेक्स सुबह 42.98 अंकों की मजबूती के साथ 35,934.50 पर जबकि निफ्टी 4.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,796.80 पर खुला.