सड़क खस्ताहाल… पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

घुमारवीं—झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत हीरापुर के सीवीडी हीरापुर से कसेह लिंक रोड खस्ताहाल है। सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है। आलम यह है कि गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। गांव मंे यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए, तो उसे पालकी का ही सहारा है। जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग के नाम करने के बाद भी इसकी सुध नहीं ली जा रही है। सड़क की हालत सुधारने को ग्रामीण कई बार प्रशासन व विभाग से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। इससे लोगों में रोष है। लोगों ने सरकार, प्रशासन व विभाग से सड़क की हालत सुधारने की मांग की है। युवक मंडल कसेह के मान सिंह, राजकुमार, योगेश ठाकुर, अखिलेश, पंकज, अमित, अंकु, महेंद्र सिंह, राजेंद्र, कुलदीप, सुरजीत सिंह, प्रकाश चंद, नितिश कुमार व सुरेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि सीवीडी हीरापुर से कसेह के लिए लिंक रोड निकाला गया है। करीब आधा किलोमीटर इस लिंक रोड से सैकड़ों लोग लाभान्वित होते हैं। लिंक रोड की हालत ऐसी है कि इस पर वाहन चलाना, तो दूर लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। सड़क होने के बावजूद भी लोगांे को वाहन मजबूरन घरों से दूर खड़ा करने पड़ रहे हैं। गांव में जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए, तो समस्या अधिक बढ़ जाती है। बीमार व्यक्ति को पालकी या फिर कंेेधों के सहारे मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। इससे क्षेत्र के लोगों की समस्या का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।