सहकारी बैंकों के 1.42 लाख किसानों को राहत

श्रीआनंदपुर साहिब – पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने गुरुवार को सहकारी बैंकों के एक लाख 42 हजार किसानों को 1009 करोड़ की राहत देने का ऐलान किया। उन्होंने यहां कर्ज राहत स्कीम के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके पूरा होने पर व्यापारिक बैंकों के 18 हजार किसानों को कर्ज राहत स्कीम के तहत लाया जाएगा। सरकार ने छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए दो लाख तक की राहत देने की स्कीम चलाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के किसानों के प्रति रवैया न बदलने के कारण पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में किसान आत्महत्याएं थम नहीं रहीं। राज्य के सीमित साधनों में जो संभव हो सकता है, वो कर रहे हैं। उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में अनेक बार प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री से मिलकर मांग कर चुके हैं, लेकिन वो किसानों की गंभीर हालत को समझ पाने में नाकाम रहे हैं।