सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे सैलानी

मनाली—कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानी यहां प्रशासन के आदेशों की धज्जियां भी जमकर उड़ा रहे हैं। यहां जगह-जगह व्यास किनारे लगे चेतावनी बोर्ड को नजर अंदाज कर सैलानी ब्यास में उतर सेल्फी ले रहे हैं, वहीं अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हंै। जिला में पिछले कुछ वर्षों में ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें सेल्फी लेते हुए सैलानी नदी में गिर अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन सैलानी चेतावनी बोर्ड पढ़ने के बावजुद ब्यास के किनारे पहुंच कर जहां फोटोग्राफी कर रहे हैं, वहीं सेल्फी भी ले रहे हैं। यही नहीं कुछ सैलानियों को तो यहां पर शराब का सेवन करते हुए भी देखा जा रहा है। एबात यहां जिला मुख्यालय के साथ सटे रामशीला की करें तो गेमनपुल के पास सैलानी ब्यास में उतर रहे हैं और यहां जमकर सेल्फी का दौर चल रहा है। उधर, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि हर स्थल पर पुलिस जवान को तैनात करना मुमकिन नहीं है। उनका कहना है कि वह सैलानियों से आग्रह करना चाहती हैं कि प्रशासन द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्ड को ध्यान में रख सैलानी ब्यास में उतर फोटोग्राफी व सेल्फी न लें।