सोना 190 रुपये सस्ता ; चांदी 540 रुपये लुढ़की

नई दिल्ली – घरेलू स्तर पर आभूषण निर्माताओं की मांग कमजाेर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 190 रुपये उतरकर 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चाँदी भी 540 रुपये लुढ़ककर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों और अमेरिका -चीन के संबंधों में तनाव घटने की संभावना से उत्साहित निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के बजाय जोखिम भरे निवेश में अधिक रूचि दिखायी जिससे सोने पर अधिक दबाव रहा। विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर गिरावट के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,284.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका का मार्च सोना वायदा भी 8.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,286.2 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस बीच चाँदी हाजिर भी गिरावट के साथ 15.67 डॉलर प्रति औंस पर रही।