85 माताओं-बहनों को मिले सिलेंडर

स्वारघाट —उपमंडल स्वारघाट की राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला स्वारघाट के प्रांगण में रविवार को रुद्रा गैस एजेंसी स्वारघाट द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 85 लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए। यह मुफ्त गैस कनेक्शन ग्राम पंचायत कुटैहला, टाली-जकातखाना और तंबोल के लाभार्थियों को बांटे गए। इस अवसर पर रुद्रा गैस एजेंसी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत कुटैहला के उप प्रधान बालकृष्ण ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे। इस अवसर पर उनके साथ आटया-पाटया खेल एसोसिएशन ऑफ  बिलासपुर के जिलाध्यक्ष हरदयाल ठाकुर, टाली पंचायत के समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जगतराम, चंद्रमणि धर्माणी व राजकुमार आदि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।