कश्मीर में एहतियातन ट्रेन सेवा स्थगित

 कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से सोमवार को ट्रेन सेवा स्थगित रही, जहां अलगाववादियों ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट की बरसी पर हड़ताल का आह्वान किया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि सात फरवरी को बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल मार्ग पर दो ट्रेनों के परिचालन के बाद ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बड़गाम-बारामूला मार्ग पर रविवार को ट्रेनों का परिचालन हुआ था, लेकिन कुलगाम में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ को देखते हुए एहतियातन दक्षिण कश्मीर में बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजिगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल जाने वाले मार्ग पर रविवार को ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ था। कुलगाम में रविवार शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए थे। उन्होंने कहा, “हमें पुलिस की ओर से एहतियातन सोमवार को ट्रेनों का परिचालन नहीं करने का परामर्श मिला था।” उन्होंने बताया कि श्रीनगर-बारामूला तथा श्रीनगर-बनिहाल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। ट्रेन सेवा पुलिस तथा विभागीय प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद ही शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन के परामर्श के अनुसार काम कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि पहले भी इस तरह के प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गए हमलों के दौरान ट्रेनों और रेलवे स्टेशन को भारी क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि परिवहन के अन्य माध्यमों की तुलना में सस्ता, तेज तथा सुरक्षित होने के कारण ट्रेन सेवा घाटी में काफी लोकप्रिय है। हड़ताल की वजह से न सिर्फ रेलवे बल्कि ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को भी क्षति उठानी पड़ी क्योंकि उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में काफी समय लगा।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद मकबूल भट को 11 फरवरी 1984 में दिल्ली में फांसी दे दी गयी थी।