कालका-शिमला एनएच पर ब्रेक

सोलन—कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर जगह-जगह पहाड़ों के दरकने से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगी रही। हाई-वे पर अधिकतर ट्रैफिक लिंक रोड से डायवर्ट किया गया। वहीं कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क पर पंचपरमेश्वर मंदिर के समीप पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से एक गाड़ी चपेट में आ गई। इस दौरान गनीमत यह रही कि कार में सवार व्यक्तियों को कोई चोटें नहीं आई हालांकि कार को काफी नुकसान हुआ है। इस कारण बड़ोग बाईपास से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। गुरुवार को बारिश से कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन(चंबाघाट) तक कई जगह पहाड़ों से भू-स्खलन हुआ। भू-स्खलन होने से सनवारा में घंटों भर जाम लगा रहा। इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सोलन के पंचपरमेश्वर मंदिर के पास अचानक पहाड़ी दरक गई। इस दौरान एतिहात बरतते हुए पुलिस द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, लेकिन बड़ोग बाईपास पर चल रहे फोरलेन निर्माण व सड़क पर बने गड्ढों के कारण वाहन रेंगते-रेंगते चलते रहे। बारिश के कारण हाई-वे पर आए मलवे के कारण कंपनी द्वारा हिल साइड वाली सड़क पर से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर उमेश कुमार ने बताया कि हाई-वे पर हुए भू-स्खलन के बाद जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर की टीम मौके पर पहुंच गई थी और मलबा को हटाने का कार्य किया जा रहा था।जिला भर में गुरुवार रात हुई बारिश के बाद शुक्रवार आधे दिन के बाद फिर मौसम ने अपने कड़े तेवर दिखाए। आधे दिन के बाद शहर में जमकर बारिश हुई। हालांकि सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी।