केएमवी में वर्कशॉप

जालंधर। भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, ऑटोनोमस कालेज, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री द्वारा डीबीटी स्टार कालेज स्कीम के तहत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग ऑफ कॉस्मैटिक्स विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप को कामिल कॉस्मैटिक्स, अमृतसर के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर गुरिंदर सिंह की टीम द्वारा कंडक्ट किया गया। वर्कशॉप में छात्राओं को कॉस्मैटिक गुड्स की मैन्युफैक्चरिंग के बारे में  बताया गया। गुरिंदर सिंह ने छात्राओं को कॉस्मैटिक इंडस्ट्री में प्रयोग होने वाली टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग में उपयोग होने वाली सामग्री के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।