ग्रामीण स्कूलों को सुधारने में मनरेगा का विशेष योगदान

अमृतसर – पंजाब में अमृतसार के अतिरिक्त जिला उपायुक्त (विकास) रविंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल भवनों को सुधारने में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का विशेष योगदान रहा है। श्री सिंह ने बताया कि मनरेगा के सहयोग से ब्लॉक जंडियाला गुरु की ग्राम पंचायत देवीदासपुरा के सरकारी हाई स्कूल में  गणित पार्क का निर्माण करवाया गया और अब जंडियाला  गुरु की ग्राम पंचायत नया कोट के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में एजुकेशनल पार्क का निर्माण करवाया गया है, जिस पर 2.60 लाख रुपए की लागत आई है।