ग्लेशियर ने तबाह किया आर्मी का ट्रांजिट कैंप

By: Feb 4th, 2019 12:08 am

केलांग -लाहुल-स्पीति के दालंग में ग्लेशियर गिरने से यहां मौजूद आर्मी का ट्रॉजिट कैंप तबाह हो गया है। ट्रांजिट कैंप पर गिरे ग्लेशियर ने स्थानीय लोगों को भी डरा दिया है। इस घटना में आर्मी ट्रांजिट कैंप की तीन बिल्डिंगें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घाटी में ग्लेशियरों के गिरने का दौर जारी है। लिहाजा लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां आसमान से बरस रही सफेद आफत भले ही रुक गई हो, लेकिन बर्फ के पहाड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है। इस बार ग्लेशियर ने अपना निशाना आर्मी के ट्रांजिट कैंप को बनाया है। यहां गिरे ग्लेशियर ने तीन बिल्ंिडगों को क्षतिग्रस्त कर डाला है। केलांग से करीब दस किलोमीटर दूर दालंग के समीप गिरे ग्लेशियर से केलांग-सिस्सू सड़क के बहाली कार्य को भी प्रभावित किया है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की एक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है। दालंग में जिस स्थल पर ग्लेशियर टूट कर गिरा है, उस स्थल पर आर्मी का ट्रांजिट कैंप है। सर्दियों में यह ट्रांजिट कैंप खाली रहता है, लिहाजा यहां पर किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों द्वारा प्रशासन को सौंपी गई नुकसान की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि ग्लेशियर गिरने से दालंग आर्मी ट्रांजिट कैंप की तीन बिल्डिंगें क्षतिग्रस्त हुई हैं। ग्लेशियर यहां के रिहायशी क्षेत्र से कुछ दूरी पर गिरा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के बीच घरों से दूर न जाएं। लोग सुरक्षित स्थलों पर ही रहें। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति में ग्लेशियरों के टूटकर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में आपदा प्रबंधन की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि लाहुल-स्पीति में जनवरी माह के शुरुआती दौर में ही जहां त्रिलोकनाथ के समीप ग्लेशियर गिरने से चिनाव का बहाव रुक गया था, वहीं उसके बाद उदयपुर की थिरोट परियोजना के समीप भी ग्लेशियर गिरने से परियोजना के डैम को नुकसान पहुंचा था। यही नहीं, तांदी-सिस्सू सड़क के बीच भी ग्लेशियरों के गिरने का दौर इस माह भी जारी है। गत दिनों चौखंग में ग्लेशियर के गिरने से यहां बने चौखंग पुल को तोड़ डाला था, जिसमें 25 लाख रुपए का नुकसान का आकलन किया गया था। इस फेहरिस्त में अब दालंग के समीप ग्लेशियर गिरने से आर्मी का ट्रांजिट कैंप तबाह हो गया है। लाहुल में लगातार बदल रहे मौसम ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं प्रशासन के लिए भी नई चुनौतियां पैदा कर डाली हैं। जिला मुख्यालय केलांग से जहां सिस्सू का संपर्क अब भी टूटा हुआ है, वहीं प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम लगातार संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App