चंडीगढ़-पंचकूला में दिन में छाया अंधेरा

चंडीगढ़ – ट्राइसिटी चंडीगढ़-पंचकूला और मोहाली में गुरुवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली। यहां सुबह काले घने बादलों ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया और चारों तरफ अंधेरा  छा गया जिसके बाद घने काले बादल जमकर बरसेद्य उधर हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को दिन में ही लाइट्स का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं, आकाश में छाए काले बादल, ठंडी हवा के झोंके और बीच-बीच में तेज बारिश की फुहारों ने लोगों को ठंड का चौकस अहसास कराया। सुबह साढ़े सात बजे साल की यह पहली सबसे तेज बारिश हुई, जिसके चलते मौसम काफी खुशनुमा भी हो गया, लेकिन ठंड बढ़ गई है।