जम्मू में कर्फ्यू के कारण 20 से अधिक विवाह समारोह स्थगित

जम्मू-जम्मू में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू लागू है जिसे देखते हुये 20 से अधिक विवाह समारोह स्थगित कर दिये गये हैं।  पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जम्मू बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद शहर में शुक्रवार से कर्फ्यू लागू है।  इस बीच, शहर में अपने आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए कर्फ्यू पास के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। रिपोर्टों के अनुसार शहर और इसके बाहरी इलाकों में कर्फ्यू लागू होने के कारण ‘बारात’ और ‘रिसेप्शन’ समेत करीब 20 विवाह समारोह स्थगित कर दिये गये हैं। बैंक्वट हॉल के मालिकों ने यूनीवार्ता से कहा कि उन्होंने अपने-अपने ग्राहकों के विवाह समारोहों के लिए सारी तैयारियां कर रखी थी लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुये समारोह स्थगित कर दिये गये हैं क्योंकि इस तरह के हालात में मेहमानों का पहुंच पाना संभव नहीं हो पायेगा।