डीडीयू में जल्द मिलेगी आईसीयू की सुविधा

शिमला —जिला अस्पताल डीडीयू जल्द ही हाईटेक होने वाला है। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल मंे इंटेसिव केयर यूनिट यानी आईसीयू की सुविधा शुरू की जाने वाली है, जिसके लिए अस्पताल प्रशासन तैयारी मंे जुट गया है। आईसीयू खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो प्रदेश सरकार को जल्द सौंपा जाने वाला है। गौर हो कि कई बार आईसीयू नहीं होने के कारण मरीजों को एमरजंेसी मंे केएनएच या फिर आईजीएमसी रेफर करना पड़ता है। इसके साथ ही एक अन्य प्रस्ताव को भी तैयार किया जा रहा है, जिसमंे अस्पताल मंे ओटी को भी हाईटेक किया जाने वाला है। अस्पताल के नए बने एमएस डा. लोकेंद्र शर्मा की मानें तो जिला शिमला के इस अस्पताल को प्रदेश के सभी जिलों के अस्पताल से बेस्ट बनाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि यह भी कोशिश की जाएगी कि प्रदेश सरकार द्वारा जो भी नीतियां स्वास्थ्य अपग्रेडेशन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही हंै उन्हें सही तरह से अस्पताल प्रशासन लागू करेगा। लोकेंद्र शर्मा ने कहा कि अस्पताल मंे जो कमियां हंै उसमंे भी सुधार किया जाने वाला है। उन्हांेने कहा कि हर मरीज को इलाज मंे दिक्कत पेश नहीं आए इसके लिए सभी की समस्या को भी सुना जाएगा। उन्हांेने कहा कि शिमला का रिप्पन अस्पताल काफी पुराना अस्पताल है। इसमंे मरीजों का आंकड़ा भी क ाफी संख्या मंे इलाज करवाने के लिए आ रहा है। सभी को समय पर इलाज मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि कर्मचारी वर्ग के बारे मंे भी प्रशासन विचार करेगा। फिलहाल यदि यहां पर आईसीयू को मजबूती दी जाती है तो शिमला के मेडिकल कालेजांे मंे भी गंभीर मरीजों के  इलाज का दबाव कम होगा और मरीज को बचाया जा सकेगा।