न्यू इंडिया का सपना साकार करेगा बजट

 हमीरपुर—प्रदेश लोकसभा में पार्टी चीफ  व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को वित्त मंत्री  पीयूष गोयल द्वारा पेश बजट को सभी वर्गों को लाभान्वित करने वाला और देश के विकास को नई दिशा देने वाला बजट बताते हुए इस सर्व जनहितकारी बजट के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री पीयूष गोयल को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा आज वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने देश के हित में एक ऐतिहासिक बजट पेश किया जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। मोदी सरकार ने पिछले चार वर्षों में सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। मोदी सरकार के बजट में भविष्य के न्यू इंडिया की उज्ज्वल झलक दिखाई दी है जहां हर देशवासी सुविधा संपन्न होगा। न्यू इंडिया को समर्पित इस बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकांक्षाओं को समर्पित सरकार है। इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी पूरी केंद्रीय कैबिनेट को बधाई देता हूं। अनुराग ठाकुर ने बजट में किसान उन्नति, कारोबारियों की प्रगति, इन्कम टैक्स, हैल्थ केयर, इकोनॉमी को बढ़ाने जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों का समुचित ध्यान रखा गया है। पांच लाख रुपए तक की वार्षिक आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करके सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। संगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर और कामगारों को 7000 रुपए तक का बोनस और बोनस मिलने के लिए पात्रता को 21000 प्रति माह बढ़ने के निर्णय से निचले स्तर पर कार्यरत वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। रक्षा बजट में अभूतपूर्व तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान सेना का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा और इस ऐतिहासिक निर्णय का मैं हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों और मजदूरों का विशेष ध्यान रखा है। दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले गरीब किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत देश के करीब 12 करोड़ किसानों को मोदी सरकार द्वारा 75000 करोड़ रुपए के बजट से प्रतिवर्ष 6000 रुपए श्रम योगी मानधन योजना के माध्यम से 10 करोड़ गरीब श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपए तक का मासिक पेंशन का प्रावधान देश के अन्नदाता और श्रमिकों को सम्मान से जीने का मार्ग प्रशस्त करेगा। आज देश का एक बहुत बड़ा वर्ग अपने सपने साकार करने में और देश के विकास को गति देने में लगा हुआ है और इस बजट के माध्यम से सरकार ने उनके हौसलों को पंख लगाने का काम किया है इसके लिए मैं पुनः एक बार फिर मोदी सरकार का आभार प्रकट करता।