पेटीएम ऐप 11 भाषाओं में

डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता प्लेटफॉर्म पेटीएम का ऐप अब 11 भाषाओं में काम कर रहा है। पेटीएम प्रवर्तक वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड ने बुधवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि अब पेटीएम का एंड्रॉइड ऐप 11 विभिन्न भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें सभी प्रमुख भारतीय भाषाएं और अंग्रेज़ी शामिल हैं। इसके माध्यम से पेटीएम ने अपनी भाषाई पहुंच का विस्तार किया है और भारत की पहली डिजिटल पेमेंट कंपनी बन गई है जो अपने ऐप सबसे ज्यादा भाषाओं के विकल्प दे रही है। उसने दावा किया कि पांच वर्षों के परिचालन में पेटीएम करीब 88 प्रतिशत भारतीय गांवों तक पहुंच चुकी है और इसके 60 प्रतिशत से ज्यादा उपभोक्ता टियर-2 और टियर-3 शहरों से हैं। पेटीएम के 35 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता अपनी प्रादेशिक भाषा में ऐप को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। पेटीएम पर अंग्रेज़ी के बाद हिंदी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा है, इसके बाद गुजराती, तेलुगू, मराठी, बंगाली, तमिल तथा कन्नड़ आदि भाषाओं का नंबर आता है।