पौने दो करोड़ से बनेंगी सुजानपुर की दो सड़कें

विधानसभा में विधायक राजेंद्र राणा के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब

सुजानपुर -प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों के निर्माण कार्य कब शुरू होंगे, इसे लेकर सरकार से सवाल किया है। इस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा है कि उनके समय में स्वीकृत की गई दोनों सड़क के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवा दिए जाएंगे। इसके लिए बजट का प्रावधान एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करवा दी गई हैं। विधायक ने बताया कि विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न संख्या 1351 में उन्होंने सरकार से पूछा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के अंतर्गत झनिक्कर, पाहाल कुआं वाया कोहली सड़क निर्माण कार्य कब शुरू होगा, सड़क निर्माण कार्य के लिए नाबार्ड के अंतर्गत तमाम कार्य पूरे कर दिए गए थे। इस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि इस सड़क के लिए करीब एक करोड़ 86 लाख रुपए 22 जून, 2017 को स्वीकृत किए गए हैं और निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है। इसी तरह सड़क मार्ग री-घरथोली वाया झालेड-बलियाना मार्ग का निर्माण कार्य कब शुरू होगा। इसके लिए कितना बजट स्वीकृत किया गया है, इस पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए बताया गया कि करीब दो करोड़ छह लाख रुपए सड़क निर्माण के लिए 28 अगस्त, 2017 को स्वीकृत किए गए हैं। निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। विधायक ने बताया कि नाबार्ड के तहत इस बार 105 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो पहले 90 करोड़ होता था। इस वर्ष सुजानपुर विस क्षेत्र में नाबार्ड के तहत करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जबकि 45 करोड़ रुपए की शेष राशि बची है। ऐसे में इस राशि से सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। सरकार की ओर से बताया गया है कि निर्माण कार्य तमाम औपचारिकताएं पूरा होते ही लगवा दिए जाएंगे। अन्य सवाल में विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में उनके शिलान्यास जो तोड़े गए थे, उसके ऊपर उन्होंने पूछा कि उनके तोड़े गए शिलान्यास कब लगाए जाएंगे, जिस पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा गया कि कुछेक शिलान्यास पुनः लगवा दिए गए हैं और जो रह गए हैं, उन्हें भी लगवा दिया जाएगा। विधायक ने मुख्यमंत्री से उन विभागों के प्रति कार्रवाई की मांग की है, जो विधायक निधि के तहत स्वीकृत बजट को लगवाने में लेटलतीफी करते हैं, जिस पर जवाब में इस प्रश्न पर विचार करने को कहा गया है।