मंडी से कटा 100 पंचायतों का संपर्क

मंडी—पिछले तीन दिनों से बदले मौसम के तेवरों के चलते जिला की 100 पंचायतें का संपर्क मंडी मुख्यालय से कट गया है। लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश ने छोटी काशी को प्रचंडशीत लहर की चपेट में ले लिया है। शुक्रवार को भी दिनभर जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई, जबकि सराज, दं्रग, करसोग, नाचन और संुदरनगर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम तीन दिनों से ही जारी है। शुक्रवार को भी जिला में 16 सड़कें यातायात के लिए बर्फबारी के बाद बंद हैं, जबकि 100 से ज्यादा ग्रामीण जीप योज्य मार्ग कई दिनों से बर्फबारी के बाद खुले ही नहीं हैं। उधर, दुर्गम क्षेत्रों में लगातार दो-तीन दिन के अंतराल में हो रही बर्फबारी से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रास्ते फिसलन भरे होने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए रहे हैं और जरूरी राशन व सामान के लिए भी डिपो तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। हालांकि जिला में पिछले 15 दिनों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दो-तीन दिनों के अंतराल पर हो रही बर्फबारी से लोग अब तंग आना शुरू हो गए हैं। जिला के सराज में छतरी से गाड़ागुशैणी, गाड़ागुशैणी से टपनाली, बूंग से भलवाड़, छतरी से जंजैहली वाया लासी, जंजैहली छतरी, महुधार से नलवागी, थाटा से समलवास, बगस्याड़ से थुनाग वाया रैनगलू, थलौट पंजैंई थाची, कटयांदी से तांदी, थाची से डीडर और जंजैहली से राजगढ़ सड़कें पूरी तरह बर्फबारी के चलते नहीं खुल पाई है, जबकि पद्धर के तहत शेगली से पराशर, मोनाल से थनोगी-बणोगी, बरोट से मियोट और बोचिंग से लपास सड़क यातायात के लिए बंद हैं। इन रूटों पर बस सेवाएं नहीं चल रही हंै और छोटे वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं।

दस पेयजल स्कीमें भी बंद

सराज के तहत छह और पद्धर की चार पेयजल स्कीमें भी बंद पड़ी हैं, जिससे लोग पानी की कि ल्लत से जूझ रहे हैं। पूरे जिला में बिजली सुचारू है, जिससे लोगों ने राहत पाई है। सराज में छह पेयजल स्कीमें बंद होने से लोग काफी परेशानी हैं। सराज में थाचाधार, जुफर-कोट, घाट-पोखरी, लुझागी-डीडर,धलोट-डीडर, बूंग व पधर के तहत फुलण से घोघरधार, धमच्याण फेज एक, समालांग और कथयाण से फुलाधार में लिफ्ट वाटर स्कीमें बंद पड़ी हैं। यहां लोग प्राकृतिक चश्मों से पानी उठा रहे हैं और दुर्गम क्षेत्रों में बर्फ पिघलाकर लोग गुजारा कर रहे हैं।