माउंट लिटरा स्कूल ने देशभक्तों को किया नमन

By: Feb 17th, 2019 12:01 am

पठानकोट। माउंट लिटरा जी स्कूल के प्रागंन में वार्षिक उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के मेंटर सरदार हरभजन सिंह बब्बेहाली, चेयरमैन अमनदीप सिंह एडायरेक्टर लवलीन कौर, रीजनल स्कूल डायरेक्टर; जी लर्न लिमिटेड से जसविंदर सेठी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस उत्सव की शुरुआत में सबसे पहले सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रवज्लन किया गया और आए हुए सभी मेहमानों को गुलदस्ते भेंट किए गए। कार्यक्रम का आरभ्म में कश्मीर में स्थित पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए सैनिको की याद में मौन रखकर उनको श्रदांजलि दी गई। इस वर्ष स्कूल को आरंभ हुए तीन वर्ष पूर्ण हो गए थे, इस अवसर पर प्रधानाचर्य बलविंदर कौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। वार्षिक उत्सव का थीम देशभक्ति था जोकि  सैनिकों और शहीदों को समर्पित था। बाल विहार के छात्रों ने देशभक्ति के गानों पर बड़ा ही मनमोहक नृत्य पेश किया, जिस पर आए सभी अभिभावकों ने तालियों बजाकर नन्हे मुन्नों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचर्य बलविंदर कौर ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यावाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App