मिले-जुले रुख के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स मामूली उछला तो निफ्टी लुढ़का

मुंबई -शेयर बाजार गुरुवार को मामूली तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 30.97 अंक (0.09%) की मामूली वृद्धि के साथ 36,065.08 पर खुला। जबकि, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.55 अंक (0.07%) की गिरावट के साथ 10,786.10 पर खुला सुबह 9.22 बजे बीएसई 96.22 अंकों की गिरावट के साथ 35,937.89 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 29.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,764.05 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में 20.41 फीसदी, हीरोमोटोकॉर्प में 2.10 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.10 फीसदी, टाटामोटर्स डीवीआर में 1.00 फीसदी और बजाज ऑटो के शेयर में 0.84 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, भारती एयरटेल के शेयर में 2.96 फीसदी, कोटक बैंक में 1.52 फीसदी, एनटीपीसी में 1.45 फीसदी, कोल इंडिया में 1.13 फीसदी और रिलायंस में 1.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 21.63 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस में 3.52 फीसदी, हीरोमोटोकॉर्प में 2.85 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.70 फीसदी और बजाज ऑटो में 1.29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, भारती एयरटेल में 4.06 फीसदी, इंफ्राटेल में 2.73 फीसदी, आईओसी में 2.08 फीसदी, बीपीसीएल में 1.65 फीसदी और एनटीपीसी के शेयर में 1.60 फीसदी की गिरावट देखी गई।