‘मिस हिमाचल’ का आज धर्मशाला से आगाज

होटल ट्रांस में ‘दिव्य हिमाचल’ के इंवेट में हिमाचल की युवतियां करेंगी अपने हुनर का प्रदर्शन

धर्मशाला -मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया में नाम कमाने की चाह रखने वाली प्रदेश की बेटियों की पहली परीक्षा सोमवार को धर्मशाला के होटल ट्रांस से शुरू होगी। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2019’ का आगाज चार फरवरी से धर्मशाला से किया जाएगा। हिमाचल के सबसे बड़े मंच मिस हिमाचल-2019 में युवतियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इस इवेंट में 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग की मूलतः हिमाचल से संबंध रखने वाली कोई भी बेटी भाग ले सकती है। मिस हिमाचल में भाग लेने के लिए न्यूनतम लंबाई पांच फुट दो इंच होनी अनिवार्य है। मिस हिमाचल इंवेट का पहला ऑडिशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद अगामी समय में प्रदेश भर के बड़े शहरों में आडिशन आयोजित किए जाएंगे। धर्मशाला के मिस हिमाचल ऑडिशन में मिस हिमाचल-2018 की फाइनलिस्ट मॉडल बतौर जज शिरकत करेंगी। जिला मंडी की तहसील सरकाघाट से संबंध रखने वाली मिस हिमाचल 2018 की मिस फेयरनेस प्रियंका भारद्वाज और जिला कांगड़ा की बैजनाथ की सोनाली मैहरा युवतियों के हुनर की परख करेंगी। ऑडिशन में युवतियों को वेस्ट्रन डे्रस कोड में कैटवॉक व इंटरोडक्शन राउंड आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले नौ सीजन के जबरदस्त हिट रहने के बाद अब युवतियां मॉडलिगं के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मिस हिमाचल को ही सबसे बड़ा मंच मान रही हैं। दिव्य हिमाचल के मंच से निकलने वाली बेटियां कई हिट गीत, एलबम, सीरियल और फिल्मों तक में अपनी एंट्री से प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं।

सेमीफाइनल में पहुंचेंगी 200 प्रतिभागी

मिस हिमाचल प्रतियोगिता में प्रदेश भर में ऑडिशन आयोजित करने के बाद प्रदेश भर से करीब 200 युवतियों को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रदेश भर से बेहतरीन 20 प्रतिभाओं का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन होगा। इसके बाद एक सप्ताह तक दिव्य हिमाचल प्रदेश की टॉप 20 मॉडल्स का गु्रमिंग सेशन आयोजित करेगा। इसके बाद मॉडल्स गै्रड फिनाले के मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। इस  मंच पर विजेता बनी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर में मॉडलिंग करने के साथ मिस इंडिया में भाग लेने का गोल्डन चांस मिलेगा।