लगातार चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर बाजार बंद, निफ्टी 10,800 के नीचे

मजबूत बढ़त से शुरुआत के बाद लगातार चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. बुधवार को सेंसेक्‍स 119.51 अंक टूटकर 36,034 के स्‍तर पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.75 अंक लुढ़क कर 10,793.65 अंक पर बंद हुआ. हालांकि कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. बढ़त का यह सिलसिला कुछ घंटों तक बरकरार रहा. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,375.80 के ऊपरी और 35,962.68 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी ने 10,891.65 के ऊपरी और 10,772.10 के निचले स्तर को छुआ.बढ़त वाले शेयर में टाटा मोटर्स,  टीसीएस, एचडीएफसी, एचसीएल, इन्‍फोसिस और आईटीसी रहे. वहीं बीएसई का मिडकैप सूचकांक 73.42 अंकों की गिरावट के साथ 14,035.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 51.25 अंकों की गिरावट के साथ 13,340.96 पर बंद हुआ. बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 241.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,153.62 पर जबकि सोमवार को 151 अंक से अधिक टूट कर बंद हुआ. वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स में 424 अंकों की गिरावट आई.

कंपनियों के तिमाही नतीजे  सप्‍ताह के तीसरे दिन बुधवार वाहन के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज के तिमाही नतीजे आए. 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35.79 फीसदी बढ़कर 309.83 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 228.17 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान कुल इनकम 1,740.37 करोड़ रुपये हो गई.वहीं पब्‍लिक सेक्‍टर की कोल इंडिया का मुनाफा इस तिमाही में 50 फीसदी बढ़कर 4,566.81 करोड़ रुपये हो गया. कोल इंडिया की कुल इनकम बढ़कर 26,209.13 करोड़ रुपये पहुंच गई.  इसके अलावा इस तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक का शुद्ध लाभ 22 करोड़ रुपये रहा.  इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में बैंक को 258 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इस दौरान बैंक की कुल इनकम 2,337.13 करोड़ रुपये रही. इसी अवधि में एक साल पहले 2,178.69 करोड़ रुपये इनकम थी. वाहनों के कल-पुर्जा बनाने वाली कंपनी बॉश का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19.34 फीसदी बढ़कर 335.37 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान बॉश की कुल इनकम 3,274.13 करोड़ रुपये रही.