लोगों को नहीं मिल रहा नियमित पानी

 कंडाघाट—कंडाघाट के रेलवे स्टेशन के समीप आईपीएच विभाग के पानी के चैंबर  में लगी पाइपांे की चाबी टूटने के कारण आसपास के घरों में  पानी की सप्लाई नियमित रूप से नहीं  हो पा रही है।  घरांे में पानी की सप्लाई न आने के कारण लोगांे को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग को अवगत भी करवाया, मगर यह समस्या जस की तस बनी हुई है। जानकारी के अनुसार  पिछले एक महीने से रेलवे स्टेशन कंडाघाट के समीप घरांे में पानी की सप्लाई नियमित रूप से नहीं हो पा रही है। आईपीएच विभाग द्वारा घरों को पानी की सप्लाई देने को लेकर स्टेशन के समीप चैंबर बनाया गया है, लेकिन इस चैंबर में  पिछले काफी समय से कुछ पाइपांे की चाबियां ही टूट गई हंै, जिसके चलते सारा पानी चैंबर के इर्द-गिर्द ही बहता रहता है और पानी की सप्लाई घरांे तक नहीं पहुंच पा रही है। इस सबंध में स्थानीय लोगांे ने विभाग को कई बार फोन के माध्यम से भी अवगत करवाया मगर लोगों को इस समस्या से समाधान नहीं मिल पाया है। एसडीओ आईपीएच कंडाघाट उर्मिल ने बताया कि यदि कोई पाइप की चाबी टूटी है, तो उसे कल तक ठीक करवा दिया जाएगा।