वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव पर सुरक्षा परिषद में होगा मतदान

By: Feb 28th, 2019 10:36 am

वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव पर सुरक्षा परिषद में होगा मतदान

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका के वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव के प्रस्ताव पर गुरुवार को मतदान होगा।
रायनयिक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्र के अनुसार, अमेरिका के सुरक्षा परिषद में पेश किये प्रस्ताव के अनुसार वेनेजुएला में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में फिर से राष्ट्रपति चुनाव कराये जाए और वहां मानवीय सहायता प्रदान करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए। अमेरिकी प्रस्ताव में यह भी मांग की गयी है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस वेनेजुएला संयुक्त राष्ट्र की ओर से ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय’ राष्ट्रपति चुनाव करवाने और शांति स्थापित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। मंगलवार को अमेरिका के आग्रह पर वेनेजुएला को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी गयी थी। वेनेजुएला के लिए प्रतिनिधि इलियट अब्राहम ने सुरक्षा परिषद के सत्र से पूर्व ही घोषणा कर दी थी कि अमेरिका इस सप्ताह वेनेजुएला में मानवीय सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव लाएगा। रूस ने भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के समर्थन में एक प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया है। इसमें सदस्य देशों से वेनेजुएला में विदेशी हस्तक्षेप रोकने की मांग की गयी है और वेनेजुएला संकट के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। गौरतलब है कि वेनेजुएला में पिछले कई महीने से राजनीतिक संकट बरकरार है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद यहां विपक्ष के नेता और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जुआन गुआइदो ने स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। अमेरिका समेत 50 अन्य देशों ने श्री गुआइदो को मान्यता प्रदान कर दी लेकिन रूस, चीन, क्यूबा और कई अन्य देशों ने श्री मादुरो की सरकार को ही वैध मानते हुए उनका समर्थन किया

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App