सात वनकाटु धरे, बीओ-गार्ड सस्पेंड

By: Feb 25th, 2019 10:20 pm

बंजार में वन विभाग-पुलिस की कार्रवाई

बंजार —उपमंडल बंजार की त्रिलोकपुर बीट में वन विभाग ने पुलिस विभाग की सहायता से सात वनकाटुओं को रंगेहाथ दबोचा है। इनकी पहचान चमन लाल निवासी सुचैहण, रमेश चंद निवासी सुचैहण रोपा, ध्यान सिंह निवासी जगाला पलाहच, चंद्र खुण, अमीरचंद तून, नवीन कुमार व लटीपरी बाहू के रूप में हुई है। वन मंडल अधिकारी बंजार प्रवीण ठाकुर ने बताया कि ये सभी लोग त्रिलोकपुर बीट में देवदार के पेड़ों को काट रहे थे और मौके पर उनसे लकड़ी भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि यह कामयाबी बंजार पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई के चलते मिली है। सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। उधर, थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि सातों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम  और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड तक भेजा गया है। लकड़ी की मार्केट वैल्यू करीब 6-7 लाख रुपए बताई जा रही है। विभाग ने सारी लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App