सीरिया की शांति प्रक्रिया में मिलकर काम करेंगे रूस और फ्रांस

By: Feb 17th, 2019 10:01 pm

मास्को। रूस और फ्रांस ने सीरिया में शांति समझौते को लेकर आपसी समन्वय जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है। क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दूरभाष पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने सीरिया में शांति समझौता को लेकर आपसी समन्वय जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। क्रेमलिन ने कहा कि दोनों देशों ने अंतर-सीरियाई राजनीतिक संवाद को बढ़ावा देने और संवैधानिक समिति के काम को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App