सुलाह में खुलेगा फार्मेसी कालेज

सीएम ने दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए की घोषणा

सुलाह, पालमपुर – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली से वीडियो कान्फेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के हलके को करोड़ों रुपए की सौगात प्रदान की। उन्होंने सुलाह के लिए फार्मेेसी कालेज और सुलाह में उप-तहसील खोलने की घोषणा की। नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और देश पाकिस्तान को जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि मजबूत केंद्रीय नेतृत्व ने पाकिस्तान के गलत कार्यों को उजागर कर उसे विश्व समुदाय में अलग-थलग कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सुलाह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बछवाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और धीरा उप-तहसील को स्तरोन्नत करने के साथ सिंचाई उपमंडल खोलने की घोषणा की। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने मुख्यमंत्री की ओर से सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 77 करोड़ रुपए की विकासात्मक योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं व लोकार्पण किए। उन्होंने भवारना में नए स्तरोन्नत किए गए 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में 24 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले अतिरिक्त आवास और भवारना में नवनिर्मित लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय का भी लोकार्पण किया। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार जो नई दिल्ली मुख्यमंत्री के साथ थे, उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को उठाया। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए घोषित की गई विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।