स्कूलों को मिलेंगे वाइस प्रिंसीपल

By: Feb 28th, 2019 12:15 am

सीनियर लेक्चरर होंगे तैनात; सिर्फ बड़ा पद, नहीं बढ़ेगी पगार, जिला उपनिदेशकों से मांगे सुझाव

शिमला – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब उप-प्रधानाचार्य के पद भी सृजित किए जाएंगे। सरकार ने शिक्षा विभाग को स्कूलों में उप-प्रधानाचार्यों के पद भरने से पहले औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशकों से वाइस प्रिंसीपलों के पदों को भरने पर सुझाव लेने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि उपनिदेशकों से जाना जाएगा कि स्कूलों में उपप्रधानाचार्यों के पदों की कितनी आवश्यकता है। शिक्षा विभाग के अनुसार अगर जिलों से उप-प्रधानाचार्यों के पदों को भरने पर सहमति जताई गई, तो इसी साल स्कूलों में सीनियोरिटी के आधार पर इन पदों को भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस बारे में शिक्षा विभाग से जल्द रिपोर्ट तलब की है। शिक्षा विभाग को 15 मार्च तक सरकार को उप-प्रधानाचार्यों के पदों को भरने पर तैयार की गई रिपोर्ट भेजनी होगी। बता दें कि सरकारी स्कूलों में अभी तक वाइस प्रिंसीपल के पदों को सृजित नहीं किया गया है। ऐसे में कई बार पीजीटी शिक्षकों ने सरकार के समक्ष इस मांग को रखा है। शिक्षकों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में अगर प्रधानाचार्य अवकाश पर हों, तो ऐसे में कई आवश्यक कार्य स्कूलों में रुक जाते हैं। इस वजह से प्रधानाचार्य के मौजूद न होने की वजह से छात्रों की सुविधा के लिए शुरू होने वाले कई विकास कार्यों को करने में देरी हो जाती है। यही वजह है कि पीजीटी शिक्षकों ने कई मर्तबा इस मामले पर सरकार को ज्ञापन भी सौंपा है। हालांकि अभी उप-प्रधानाचार्यों के पदों को किन नियमों के आधार पर भरा जाएगा, इस पर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। विभागीय जानकारी के अनुसार स्कूलों में उप-प्रधानाचार्यों के पद तो भरे जाएंगे, लेकिन इन पदों को भरने के बाद शिक्षकों को वित्तीय लाभ पद के बराबर नहीं मिलेगा। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठता के आधर पर लेक्चरर को उपप्रधानाचार्य का पद तो मिलेगा, लेकिन वेतन उन्हें उनके पुराने पद के मुताबिक ही दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App